अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरे: युद्ध के दर्द को मुस्कूरा कर पेश कर गए यूक्रेन के कलाकार
हिमाचल समय ,कुल्लू, 9 अक्टूबर।
बीते आठ माह से युद्ध से जूझ रहे युक्रेन के कलाकारों ने कुल्लू अर्तराष्ट्रीय दशहरे में बेहतरीन प्रस्तुती देकर लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। यूक्रेन से आई दो महिला कलाकारों ने युद्ध के दर्द को मुस्कूरा कर इतनी शानदार डांस पेश किया कि देखने वाले हैरान रह गए।
यह भी पढ़े: अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरे: 8000 महिलाओ ने डाली महानाटी साथ झूमे विदेशी पर्यटक
कुल्लू दशहरे की सांस्कृतिक संध्या में इन कलाकारों को इस वर्ष विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। इन कलाकरों का देखते ही लालचंद प्रार्थि कला केंन्द्र दर्शकों की तालियों से गूंज उठा।
जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह 3:30 बजे यूक्रेन के इन कलाकारों का दल कुल्लू से अपने वतन के लिए रवाना हो गया।
इन कलाकारों ने 8 व 9 अक्टूबर को दिन दिन कुल्लू दशहरे में अपनी प्रस्तुती दी है। यह कलाकार केवल अपनी भाषा में ही बात कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: AIIMS BILASPUR: मिलेंगी यह स्वास्थ्य सुविधांए
इन्हें हिंदी व अंग्रेजी दोनों ही भाषाएं समझ नहीं आती हैं। यदि कोई बात इन्हें बतानी होती है तो केवल इशारों से ही समझ पाते हैं। कुल्लू दशहरे में कार्यक्रम पेश करने के लिए आए इन कलाकारों अपनी कला के माध्यम से अपने दर्द को भी बयां किया है।
एक तरफ देश में युद्ध चल रहा है तो दुसरी तरफ वहां के कलाकार दुनिया भर में अपनी संस्कृति की अमिट छाप छोड़ रहे हैं। इन कलाकारों के आने-जाने व रहने का पूरा इंतजार कुल्लू दशहरा समीति द्वारा किया गया था। कुल्लू दशहरे में इस वर्ष चार देशों के कलाकार भाग लेने के लिए आए हैं।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com