ब्लाईंड गेम के लिए मनाली पहुंचे अभिनेता अर्जुन रामपाल
हिमाचल समय, कुल्लू् , 04 दिसंबर।
बालीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अर्जुन रामपाल अपनी फिल्म की शूटींग के लिए मनाली पहुुंचे हैं। यहां पर वह करीब 25 दिनों तक रूकेंगे तथा मनाली व आसपास के क्षेत्रों में उनकी आगामी फिल्म के शूट फिल्माए जाएंगे।
यह भी पढ़े: माता बाला सुंदरी मंदिर परिसर के बदगद को बिना अनुमति के काट डाला
संगीथ सीवन के निर्देशन में फिल्म निर्माता अनुज शर्मा द्वारा ब्लाइंड गेम फिल्म बनाई जा रही है। पहले दिन फिल्म के कुछ शूट रायसन स्थित लाेकेशन पर फिल्माए गए।
शूट के दौरान अर्जुन रामपाल एक बुजूर्ग व्यक्ति की भूमिका में नजर आए तथा हाथ में फोटो लिए किसी का पता पूछ रहे थे। आठ रिटेक के बाद यह सीन ओके हुए। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के कंई शूट मनाली व आसपास के क्षेत्रों में फिल्माए जाने हैं।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com