खराहल घाटी के बारीतूनी में अचानक भड़की लपटों ने बेघर किया परिवार,कुल्लू में जला दो मंजिला घर
#कुल्लू
दमकल विभाग कुल्लू के सब-फायर आफिसर दुर्गा सिंह ने बताया कि रविवार शाम को बारतूनी क्षेत्र से मकान में आग लगने की सूचना मिली। विभाग की टीम वाहन लेकर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगती खराहल घाटी के बारीतूनी गांव में आग लगने से दो मंजिला मकान जल गया। आगाजनी की यह घटना रविवार देर शाम पेश आई है। सर्द रात में परिवार के सदस्य खुले आसमान तले रहने को मजबूर हो गए। आग लगने से पीडि़त परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है। काष्ठकुणी शैली से बना मकान देखते ही देखते आग की भेंट चढ़ गया। आग की इस घटना का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम वाहन लेकर मौके लिए रवाना हुई। जैसे ही घर से आग की लपटे उठीं तो गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गांव के लोग आग बुझाने में जुट गए। यही नहीं, जैसे ही आग की घटना की सूचना बारीतूनी गांव के साथ लगते गांवों के लोगों को मिली तो वे घटनास्थल की ओर रवाना हुए। यह मकान दो-तीन परिवार का साझा मकान बताया जा रहा है। दमकल विभाग और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।