ACCIDENTDaily News

खूनी मोड़ पर हादसे में दंपत्ती घायल, चंडीगढ मनाली हाईव पर  हुई भिंढ़त

बिलासपुर, 27 अगस्त।

चंडीगढ़ मनाली हाईव  पर लघट के  रविवार को देर शाम दर्दनांक हादसा हुआ है।  बस व कार की भिंडत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हालांकि कार में सवार  दंपत्ती को गहरी चोटें लगी हैं।

यह भी पढ़े: बस के नीचे आने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत, कंडाघाट के समीप हादसा

जानकारी के अनुसार बिलासपुर मंडी मार्ग पर बरमाना क्षेत्र में खूनी मोड़  पर  लघट में रविवार को   कार और बस में आमने सामने भिडंत हो गई  इस दौरान  कार स्वार युवक युवती घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां

वो अब खतरे से बाहर बताए गए हैं। टक्कर होने के बाद कार के एयर बैग खुलने से फिलहाल जानी नुकसान होने से बच गया, लेकिन कार के परखच्चे उड़ गए हैं। घायलों की पहचान ऊना निवासी राघव और प्रियंका के रूप में की गई है। 

बताया जा रहा है कि जब मंडी से बिलासपुर आ रही निजी बस सामने से आ रही कार नंबर HP19 C1429 से आमने सामने टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार यह हादसा ओवरटेक के चक्कर में हुआ है

यह भी पढ़े: गुरुकुल इण्टरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘योग शिविर’ का आयोजन

ओवर टेक होते हुए गति से आ रहे दोनों वाहन आपस में टकरा गए। एएसपी शिव चौधरी ने ब ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है7

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

bhushan ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button