Daily News

शिलाई का जयेश हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12 वीं में पहले स्थान पर

कुलवंत ठाकुर, नाहन, 20 मई।
कहते हैं केि यदि मन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो कोई भी राह मुश्किल नहीं हो सकती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र से सबंध रखने वाले छात्र जयेश कुमार ने।

यह भी पढ़े: चैरी खरीदने के लिए रूका सोनिया गांधी का काफिला, सलोगड़ा में स्थानीय लोगों के साथ खिंचावाए फोटो

जयेश ने तमाम मुश्किलों को पार करते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12 वीं कक्षा में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रतिदिन पांच किलो प्रतिदिन पैदल सफर करने के बाद जयेश स्कूल पहुंचता था।

यहां पर खूब मेहनत के बाद पढ़ाई करता और फिर पैदल घर के लिए चल पड़ता। दुगर्म रास्तों से होता हुआ जब यह होनहार घर पहुंचता था तो तीन से चार घंटे की प़ढ़ाई करने के बाद रात को नींद्रा अवस्था में जाता था।

जयेश की माता रूमा देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं और पिता दुलाराम किसान है। जब खेतों में कुछ नहीं होता है तो वह मजदूरी करने के लिए निकल जाते हैं।

यह भी पढ़े: सैल्फी लेते समय ट्रेन से गिरा पर्यटक, वाराणसी के युवक की मौत

अवकाश के दिनों में जब सभी बच्चे मौज मस्ती कर रहे होते थे तो जयेश अपने पिता के साथ काम में सहायता कर रहा होता था। खास बात यह है कि बेहद विपरीत परिस्थियों में भी जयेश पहली से 12 कक्षा तक हमेशा पहले स्थान पर रहा है।

गरीबी का साया उसने कभी अपनी पढ़ाई पर नहीं पड़ने दिया। बुलंद ईरादों के साथ वह लगातार आगे बड़ता गया। आज उसने ऐसा मुकाम हांसिल किया है जो बहुत कम छात्रों को नसीब होता है। जयेश पूरे हिमाचल में पहले स्थान पर आया

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com         

apex hospital ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button