Daily NewsEXCLUSIVE NEWS

पिपलुघाट के समीप फायरिंग, चार लोगों को लगी चोंटें, आईजीएमसी रैफर

अर्की,11 जनवरी ।
सोलन व बिलासपुर की सीमा पिपलुघाट में फायरिंग के दौरान तीन महिलांओं व एक व्यक्ति घायल हुए हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: पति संग नानी के घर बिलासपुर पहुंंच यामी गौतम
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरपुर के रहने वाले 19 वर्षीय साहिल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 9 जनवरी को उसकी जान पहचान एक व्यक्ति सुरेंद्र ने फोन किया कि उसे शिमला जाना है इसलिए गाड़ी की जरूरत है।

10 जनवरी को फोन आया कि आज रिश्तेदारों को लेकर शिमला जाना है। इसके बाद सुरेंद्र, उसका बेटा रोहित व सुमति बिजड़ के समीप एकत्रित हुए। सांय करीब सात बजे वह गाड़ी लेकर वहां से चल पड़े।

भाेटा से थोड़ा आग सुरेंद्र ने गाड़ी रोकने को कहा। भोटा में सुरेंद्र सुसराल में गया और वहां से ससुर ध्यान चन्द, सास बिमला देवी व सालियां सुनिता देवी व अती देवी को साथ लेकर आया। जिसके बाद चालक को सुरेंद्र ने कहा कि आप लोग चलो वह पीछे से दुसरी गाड़ी में आ रहे हैं।

यह भी पढ़े: हिमाचल में 12 जनवरी को भारी बर्फबारी की चेतावनी

थोड़ा आगे जाकर सुरेंद्र ने उसकी गाड़ी रोकी और बंदूक से फायरिंग करने लगा जिसकी वजह से गाड़ी में सवार महिलांए सास बिमला देवी व सालियां सुनिता देवी व अती देवी व ध्यानचंद को छर्रे लगे हैं।

सभी घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया है। पुलिस ने सुरेंद्र व उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है। एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा छानबीन की जा रही है।

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

bhushan jeweller
gurukul ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button