Daily News

सुरेश कश्यप ने लिया बरसात से हुए नुकसान का जायजा

शिमला, 13 जुलाई।

हिमाचल प्रदेश में आजकल भारी बरसात से होने के कारण पूरे प्रदेश में अफरा-तफरी का महौल बना हुए है। भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने शिमला ग्रामीण की 34 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत की और

यह भी पढ़े: शामती में आखों के सामने ढह गया सपनो का घर, फूट फूट कर रोई महिलांए

उन्हे क्षेत्र में हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने शिमला को निचले हिमाचल से जोडने वाली सडक घंडल पर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया यह पुल अति महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पुल शिमला को हिमाचल के 9 जिलो से जोडता है और यहां से

प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरतें है उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए ताकि क्षतिग्रस्त पुल का समयबद्व मरम्मत हो सके और वाहनों की आवाजाही संभव हो सके। इस दौरान लोक निर्माण विभाग धामी डिवीजन के

अधिशाषी अभियंता सुरेश चेदंल और उपमण्डीलय अभिंयता नवीन कौडल मौके उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि मुसीबत की इस घडी में भाजपा का हरके कार्यकर्ता तन मन धन से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद कर रहा है।

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया है हिमाचल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार के समक्ष रखा जायेगा। बरसात से

यह भी पढ़े: संकट के समय राजनीति ना करे कांग्रेस : सुखराम चौधरी
इस अवसर पर शिमला ग्रामीण से भाजपा उम्मीदवार रहे रवि मेहता, जिला महामंत्री गगन शर्मा, शिमला ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, हेमंत शर्मा, आशा कश्यप, प्रमोद, लेख राज, इंद्र ठाकुर, भरत राज उपस्थित रहे।

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

sholinee uni ad
mocha ad 4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button