05 अप्रैल को रिलीज होगा म्यूजि़क स्कूल फिल्म के लिए लिखा रमन का गाना
सोलन, 04 अप्रैल।
म्यूजि़कल फिल्म म्यूजि़क स्कूल 12 मई को सिनेमा हाल में देखने को मिलेगी। इसका पहला गाना “पढते जाओ बच्चा” 5 अप्रेल को रिलीज़ होगा। यह गाना सभी ऑफिशियल प्लेट्फोम्र्स पर सुनने को मिलेगा। साथ ही आदित्या म्यूजि़क इंडिया यू ट्यूब चैनल पर म्यूजि़क विडियो देखा जा सकता है।
यह भी पढ़े: सभी पात्र युवा फोटोयुक्त मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाएं: आर.के. गौतम
निर्माता व निर्देशक पापा राव वियल्ला की फिल्म के इस गीत को लिविंग लेजेंड इल्या राजा के संगीत निर्देशन में रमन रघुवंशी व डा.सागर ने लिखा है। यह गीत मां- बाप के सपनों तले दबे बच्चों की मनोदशा को दिखाता है।
रमन के अनुसार 12 मई को फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी, जिस में शरमन जोशी व श्रेया सरन व प्रकाश राज मुख्य भुमिकाओं में नजऱ आएंगे। ग्रेसी गोस्वामी व ओजु बरुआ भी छात्रों की भूमिका में दिखेंगे।
रमन रघुवंशी ने बताया कि फिल्म हिंदी, तेलगू व तमिल में रिलीज़ होगी। फिल्म के डायलॉक शिवानी टिब्रेवाल ने लिखे हैं। पहले गीत पढ़ते जाओ बच्चा को बहुत से टीन एज़्ड सिंगर्स ने मिलकर गाया है और इसे फिल्म में डी.ओ.पी. किरण देवहंस ने बहुत खूबसूरती से फिल्माया है।
किरण देवहंस ने कयामत से कयामत तक से शुरु कर के कभी खुशी कभी गम और जोधा अकबर जैसी फिल्मों का फिल्मांकन किया है।
5 अप्रेल को शाम 4 से 6 बजे के बीच गाना रिलीज़ होगा। रमन ने बताया कि इस फिल्म में उन्होने पूरे 6 गानोँ पर काम किया है।
रमन रघुवंशी का संबंध सिरमौर जिला के उस गांव चन्हालग से हैं, जहां हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार का जन्म हुआ था। रमन इन दिनों मुम्बई में बतौर स्टोरी स्क्रीन-प्ले व डायलोग्स राईटर कार्यरत है।
इस से पहले रमन इसरो के स्पेस किड्स इंडिआ के लिए भी गीत लिख कर कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। जिसका संगीत पुष्पा के प्रसिद्ध म्यूजि़क डायरेक्टर “रोक्स्टार डी.एस.पी. ने दिया था।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री के निमंत्रण पर विधानसभा पहुंची बालिका आश्रम की बच्चियां
यह गीत अंतरिक्ष में गूंजने वाला भारत का पहला गाना है जिसे इसरो ने आज़ादी सेट के साथ अंतरिक्ष में भेजा था। 6 साल पहले तक रमन रिएलीटी शोज़ के लिए हिमाचल के सोलन में बच्चों को तैयार करवाते थे,
जिस के चलते सोलन का हर शो में दबदबा रहा है फिर वो ज़ीटीवी, इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़ हो या फिर सोनी टी.वी. सबसे बडा कलाकार।
रमन के गानों को अब तक शान, शबाब साबरी और मोहित चौहान जैसे धुरंदर गायकों की आवाज़ मिल चुकी है। आगामी समय में श्रेया घोषाल व जावेद अली की अवाज़ में भी रमन के लिरिक्स सुनने को मिलेंगे। वह अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com