बस के नीचे आने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत, कंडाघाट के समीप हादसा
सोलन, 27 अगस्त।
सोलन जिला के तहत आने वाले कंडाघाट के समीप कालामोड़ पर एक दर्दनांक हादसे में 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: गुरुकुल इण्टरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘योग शिविर’ का आयोजन
स्थानीय प्रशासन ने वीरपाल को अग्रिम राहत राशि 25 हजार रुपए प्रदान कर दी है जानकारी के अनुसार कालका शिमला हाईवे पर कंडाघाट के समीप रामबाग कालामोड पर रविवार देर शाम एक सड़क हादसे में 13 वर्षीय बच्चे की एचआरटीसी
बस नंबर एचपी 10 A9669 टायर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हुई है। यह बस कंडाघाट से सोलन जा रही थी।बस को चालक संजय कुमार चला रहा था। कंडक्टर साइड के नीचे दोनों टायरों के निचे कुचलकर मार डाला विपिन का सर वह
पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षत विक्षित था। यह हादसा बस को तेज चलाने और लापरवाही से हुआ है। मृतक बालक का बाप वीरपाल सुपुत्र बांकेलाल गांव कंजा चकरपुर डाक खाना डांडा तहसील फरीजपुर जिला बरेली उत्तर प्रदेश रिहायश ध्यान सिंह
डेडघराट थी ।वीरपाल सड़क के किनारे रेड़ी लगता था। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com