सिरमौर की शुभ्रा तिवारी यूनाईटेड मिशन में देंगी सेवाएं, आईआरबी बटालियन धौलाकूंआ में हैं कमांडेंट
कुलवंत ठाकुर, नाहन, 02 मई।
धौलाकूंआ स्थित आईआरबी छठी बटालियान में बतौर कमाडेंट अपनी सेवा दे रही आईपीएस अधिकारी शुभ्रा तिवारी यूलाईट मिशन में अपनी सेवाएं देंगे। एक वर्ष के लिए इनका चयन किया गया है।
यह भी पढ़े: बद्दी में देह व्यापार को पर्दाफाश, किराए के मकान में चल रहा था धंधा
शुभ्रा तिवारी का चयन पुलिस रिफॉर्म ऑफिसर भारत सरकार ने किया है। बता दें कि शुभ्रा तिवारी वर्ष 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं।
इन्होंने शुभ्रा एचपीएस व आईपीएस अधिकारी के रूप में डीएसपी, एडिशनल एसपी व आईआरबी बटालियन के कमांडेंट के पद पर अपनी सेवाएं दी हैं।
30 अप्रैल को उनकी नियुक्ति केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश सरकार की सहमति के बाद यूनाइटेड नेशन मिशन इटली में बतौर पुलिस रिफॉर्म ऑफिसर की है।
मंगलवार को आईपीएस शुभ्रा तिवारी ने यूनाइटेड नेशन में अपना पद ज्वाइन कर लिया है। जिसके बाद से छठी आईआरबी धौलाकुआं में कमांडेंट का पद रिक्त हो गया है।
यह भी पढ़े: युवाओं को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना प्रदेश सरकार का लक्ष्य – डाॅ. शांडिल
इससे पहले एडिशनल एसपी यहां से धर्मशाला में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। आईआरबी धौलाकुआं में आईपीएस शुभ्रा तिवारी ने 11 जुलाई 2019 से 30 अप्रैल 2023 तक इस पद पर रही हैं।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com