हिमाचल उत्सव अंतिम सांस्कृतिक संध्या, का विधिवत समापन हुआ
प्रदेश के सबसे बड़े गैर सरकारी मेले 18वे हिमाचल उत्सव का विधिवत समापन रविवार को हो गया। अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी गायक राजीव शर्मा की नाटियों पर हजारों दर्शक ठोडो मैदान में देर तक नाचते रहे। राजीव शर्मा ने अपनी नाटियों से ऐसा रंग जमाया की मुख्य अतिथि समेत अन्य मेहमान भी मंच पर नाटी की धुन थिरकने लगे। दिव्या ने गायकी के साथ अपनी प्रस्तुति के अंदाज से भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अंतिम संध्या में डायनामिक इंडिया युवा मंडल के संस्थापक उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा मिक्की (अधिवक्ता) ने हिंदी नगमे सुना कर भाव विभोर कर दिया।
अंतिम दिन स्कूलों की डांस प्रतियोगिता के विजेताओं को भी मुख्यअतिथि ने सम्मानित किया। लोकनृत्य प्रतियोगिता के सबजूनियर वर्ग में यूरों किडस विजयी रहा। जबकि जूनियर वर्ग में पहला स्थान बीएल स्कूल शामति, दूसरा स्थान एमआर डीएवी, तीसर स्थान सोलन पब्लिक स्कूल ने हासिल किया। सीनियर वर्ग में पहला स्थान दयांनद आर्दश विद्यालय, दूसरा स्थान सोलन पब्लिक स्कूल और तीसरा स्थान सनातन धर्म स्कूल ने हासिल किया।
इसी तरह देशभक्ति पर आयोजित स्वर्गीय श्री विनोद दत्ता मेमोरियल नृत्य प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में पहला स्थान एमआरए डीएवी, दूसरा स्थान जीनियस ग्लोबल स्कूल के नाम रहा। सीनियर वर्ग में पहला इनाम गीता आर्दश विद्यालय, दूसरा स्थान एमआरए डीएवी तथा तीसरा स्थान जीनियस ग्लोबल स्कूल के नाम रहा। इसके अलावा स्वर्गीय श्री पवन गुप्ता मेमोरियल पाश्चात्य नृत्य प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग का पहला इनाम बीए स्कूल तथा दूसरा इनाम जीनियस ग्लोबल स्कूल के नाम रहा। सीनियर वर्ग में पहला इनाम जीनियस स्कूल, दूसरा साउथवेल तथा तीसरा स्थान गुरूकुल इंटरनेशल स्कूल के खाते में गया। इसी तरह सब जूनियर वर्ग में तीनों दिन पहला स्थान यूरो किडस ने हासिल किया।
उत्सव में आयोजित अमित कांडा मेमोरियल हिमाचल आइडल गायन प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग मे पहला स्थान निकेज शर्मा और दूसरा स्थान आरव ने हासिल किया। सीनियर वर्ग में पहला स्थान एनी ने , दूसरा स्थान रोहित गुलशन और तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से यशपाल और रंजीत