पत्नी ने पल्टे से पीट पीट कर मार डाला पति, कसौली की कोट पंचायत में वारदात
जय ठाकुर, सोलन, 30 जून।
सोलन जिला के धर्मपुर थाना के तहत आने वाले कोट पंचायत की नौती गांव में एक महिला ने अपने पति को रसोई में ईस्तेमाल होने वाले पल्टे से पीट कर मार डाला।
यह भी पढ़े: 73.54 रूपए प्रतिकिलो बिका सोलन सब्जी मंडी में टमाटर
पति ने घर में ही दम तोड़ दिया। यह घटना वीरवार को देर रात करीब 12.30 की बताई जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नौती गांव की रहने वाली महिला निर्मला देवी ने पुलिस को फोन पर सूचना दी कि उसका पति बेहोश अवस्था में बेड
पर पड़ा है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इस दौरान पाया गया कि मनीराम अपने बेडरूम में मृृत अवस्था में बेड पर पड़ा है। मृतक मनी राम के सिर, माथे, नाक, कान, ठोढ़ी, दाहिने कान, गले पर तेज धार हथियार के चोट के निशान पाये गये। जबकि
डबल बेड पर बिछे दोनों गद्दों, फर्श, तकिया व तीनों दीवारों पर, पर्दे व दीवार पर टंगे कपड़ों पर खून पाया गया । जिसकी शारीरिक जांच करने पर पाया गया कि मृतक ने कमीज नहीं पहनी हुई है तथा सिर्फ पेन्ट पहनी है । पेन्ट उतारकर मुआईना
करने पर उसके गुप्तांग के आसपास नीले रंग के निशान पाये गये और पेन्ट में भी खुन के निशान/दाग पाये गये । जिससे साफ प्रतीत होता है कि मनि राम उम्र करीब 36 वर्ष की मृत्यु सिर व इसके आसपास लगी चोटों की वजह से व अत्यधिक खून बहने
की वजह से हुई है । बताया जा रहा है कि दाेनों पती-पत्नी की अकसर किसी ना किसी बाते लेकर लड़ाई होती रहती थी।
डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला निर्मला देवी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है तथा
मृतह महिला ने पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्ट मार्टम करवाया जा रहा है जिसके बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने मौके से पल्टा व खून से सने कपड़े बरामद किए हैं। फोरेंसिक की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com