नालागढ़ पुलिस ने पकड़ा बाईक चोर, एक मोटरसाईकल बरामद
नालागढ़, 21 अप्रैल।
बद्दी पुलिस ने चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति ने पुलिस द्वारा एक चोरी की बाईक भी बरामद की है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़े: सुनील कुमार बिट्टू बने हिमाचल प्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष
जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल को रविंद्र सिंह महेंद्र सिंह पुत्र भाजनु राम निवासी गांव भवाई तहसील संगराह जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश ने बद्दी पुलिस स्टेशन में शिकायत दी कि न्यू सन सिटी बसंती बाग बद्दी रिहायशी क्वार्टर से उनका मोटरसाइकिल चोरी हो गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए चोरी के मामले में आरोपी राजवीर राजू पुत्र जोगिंदर निवासी गांव इकबालपूरी तहसील रुड़की जिला हरिद्वार उत्तराखंड को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। जिला बद्दी पुलिस डीएसपी प्रियांक गुप्ता ने कहा कि इस आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com