सैल्फी लेते समय ट्रेन से गिरा पर्यटक, वाराणसी के युवक की मौत
जय ठाकुर, सोलन, 20 मई।
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर शनिवार को दर्दनांक हादसा हुआ है। वाराणसी से शिमला घूमने के लिए जा रहे एक युवक की ट्रैन से गिरने के कारण मौत हो गई। युवक ट्रैन में सैल्फी ले रहा था।
यह भी पढ़े: नौणी विश्वविद्यालय द्वारा मोटे अनाज़ पर भाषण प्रतियोगिता
इस दौरान उसका पांव फिसल गया जिसके कारण यह हादसा हुआ है। रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे कालका से शिमला जा रही ट्रैन जब बड़ोग पहुंची तो 25 वर्षीय राजेश कुृमार ट्रैन के दरवाजे पर खड़ा होकर अपने मोबाई से सैल्फी लेने लगा। इस दौरान वह अपना संतुलन खो बैठा और नीचे जा गिरा।
जिसक वजह से उसे गहरी चोटें लगी। घायल अवस्था में जब उसे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाया जा रहा था तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल में डाक्टरों ने उसे म़ृत घोषित कर दिया। राजेश के साथ उसका भाई सुनील, भाभी और बच्चे भी थे।
सभी क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में बैठकर राजेश के जाने के गम में डूबे थे। चिकित्सा अधीक्षक डा. एसएल वर्मा ने बताया कि राजेश की अस्पताल आने से पहले मौत हो गई थी। उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़े: नौणी विवि के कीट विज्ञान विभाग द्वारा विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया गया
चिकित्सा अधीक्षक डा. एसएल वर्मा ने बताया कि अस्पताल पह़ु़ुंचने से पहले राजेश की मौत हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि शव परिजनों को साैंप दिया गया है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com