नालागढ़ में पकड़ी तीन लोगों से 4.890 किलो चूरा पोस्त


नालागढ़, 07 अप्रैल।
बद्दी पुलिस ने एक गाड़ी से तलाशी के दौरान अवैध चूरा पोस्त बरामद की है। पुलिस ने तीन लोगों से चार किलो 897 ग्राम चूरा पोस्त पकड़ी है। पुलिस ने गाड़ी को सीज करने के बाद तीनों के खिलाफ एनपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़े: राष्ट्रीय अंडर-13 हाकी प्रतियोगता सोलन में शुरू, रविवार को होगा समापन
पुलिस ने शुक्रवार को तीनों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें सोमवार तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर निरली चलाना निवासी राम प्यारा, चरोग निवासी नरेश कुमार और क्यारटू निवासी जगन्नाथ के कब्जे
से 4 किलो 897 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया। डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीेएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कार को सीज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com