हत्या के आरोप में एक ओर आरोपी गिरफ्तार, बद्दी पुलिस ने की कार्रवाही


बद्दी, 21 अप्रैल।
बीबीएन पुलिस ने हत्या के आरोप में एक ओर व्यक्ति को पकड़ा है। इस मामले में पुलिस द्वारा 11 अप्रैल को राकेश कुमार पुत्र कर्म सिंह निवासी साई डबरा बद्दी को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़े: बद़्दी में 11वीं जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता शुरू
जांच के दौरान उक्त मामले में बद्दी पुलिस द्वारा एक और युवक शिव कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी सेरी तहसील नालागढ़ को गिरफ्तार किया गया है।
11 अप्रैल को कठनाल जोगियां, डाकघर एखू, तहसील बद्दी, जिला सोलन निवासी महेंद्र सिंह ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उसके पुत्र देवेंद्र सिंह को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मारकर मालपुर में पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे फेंक दिया है।
जिला बद्दी पुलिस कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई थी। जिला बद्दी पुलिस डीएसपी प्रियांक गुप्ता ने कहा पुलिस द्वारा एक अन्य आरोपी को पकड़ा गया है जिसे चार दिन के रिमांड पर कोर्ट से भेजा गया है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

