नालागढ़ पुलिस ने पकड़ा चोर, पूछताछ जारी…


नालागढ़, 01 मई।
बीबीएन पुलिस ने चोरली के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा है। इस व्यक्ति ने पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
शनिवार को नालागढ़ पुलिस थाना में एक महिला ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी।
यह भी पढ़े: सिरमौर जिला की 3 पंचायतों व राजगढ़ नगर पंचायत में मंगलवार को होगा उपचुनाव
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके घर किसी अनजान व्यक्ति द्वारा नगदी व गहने चुरा लिए गए हैं। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक दिन के अंदर ही आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान गुलशन पंडित पुत्र रमाकांत निवासी शिमला के रुप में हुई। पुलिस ने आरोपी द्वारा चुराए गए गहने व नकदी भी बरामद कर ली है।
जिला बद्दी पुलिस डीएसपी प्रियांक गुप्ता का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा आरोपी को कोर्ट से 14 दिन के रिमांड पर भेजा गया है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

