Daily News

भारत भूषण मोहिल बने हिमाचल प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक

कुलवंत ठाकुर, नाहन, 04 मई।

हिमाचल प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक जिला सिरमौर निदेशक पद का चुनाव वीरवार को करवाया गया। इस दौरान कांग्रेस समर्थित भारत भूषण मोहिल निदेशक पद पर विजयी रहे हैं।

यह भी पढ़े: नालागढ़ में फार्मा कंपनी को लगा 32 लाख का चूना…

मोहिल को 64 वोट मिले हैं, जबकि रुति नेगी 35 वोट लेकर दुसरे स्थान पर रही हैं। इसके आलावा विनोद कुमार 34 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे हैं। इस दौरान कुल 133 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया है।

इस बार जिला सिरमौर में बैंक के निदेशक पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे। जिला सिरमौर में निदेशक पद के लिए वह चुनाव में कुल 133 वोटर थे। जिसमें से 129 वोट सोसाइटी के सदस्यों से तथा 6 वोट निजी सदस्यों के थे।

सभी सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बता दें कि भरत भूषण मोबाइल उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के खास कार्यकर्ता हैं।

वही स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के नवनियुक्त निदेशक भारत भूषण मोहिल ने कहा कि सोसाइटी के सदस्यों तथा निजी सदस्यों ने उन पर जो विश्वास जताया है।

वह उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। प्रदेश सरकार की ओर से जिला सिरमौर में कोऑपरेटिव बैंक के संदर्भ में जो भी कार्य होंगे, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा।

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

bhushan jeweller

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button