दवाईयों में प्रयोग होने वाला कच्चा माल पर फर्जी नाम से बेचने वाला दबोचा


बद़दी, 15 मई।
सोलन जिला के फार्मा हब बद्दी में एक बार फिर से दवाईयों का कच्चा माल सप्लाई करने वाला पकड़ा गया है। इस व्यक्ति नामी कंपनी के कच्चे माल का विक्रेता है तथा फर्जी बैच लगाकर कच्चे माल को बेच रहा था।
यह भी पढ़े: राज्य सचिवालय के कामकाज को सुगम बनाएगा नया ब्लॉक: मुख्यमंत्री
ड्रग विभाग ने इस मामले में ट्रेडर के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है। पंचकूला हरियाणा की एक ट्रेडिंग फर्म जो कि पूरे हिमाचल में दवा बनाने का कच्चा माल सप्लाई करती है पर आरोप है कि उसने कुछ प्रख्यात कच्चा माल निर्माता कंपनियों के
लेवल चेंज करके लोकल माल पर लगाकर उसको ब्रांडड बताकर बेच दिया। विभाग को इसकी भनक लगी तो उसने गुप्त तरीके से जाल बिछाकर पकड लिया। हालांकि विभाग के हाथ सिर्फ इस ट्रेडिंग कंपनी का एक कर्मचारी लगा है जबकि कंपनी
के संचालक दोनो पार्टनर जो कि आपस में भाई हैं फरार चल रहे हैं और अग्रिम जमानत की फिराक में है। सूत्रों ने बताया कि चंडीगढ आईटी पार्क के निकट इस व्यापारिक फर्म का गठन 2016 में हुआ था और तबसे यह बीबीएन समेत हिमाचल,
हरियाणा, पंजाब में कच्चे माल की सप्लाई करती है। आरोप है कि यह फर्म जल्द अमीर बनने व मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में ब्रांडड रॉय मटीरियल के रैपर और लेवल बदलकर सामान्य व आम लोकल कच्चे माल पर लगाकर बेचने के चक्कर में पड
यह भी पढ़े: कौशल विकास निगम देगा सिरमौर के 80 युवाओं को निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण
गई। ड्रग विभाग ने इस पर एक व्यक्ति को गिरफतार भी किया है लेकिन जांच अधूरी होने का हवाला कहकर नाम पते का खुलासा करने से मना कर दिया। कार्यवाहक ड्रग कंट्रोलर मुनीश कपूर ने कहा कि मामले की जांच चल रहा है तथा फिलहाल अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

