Daily News

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वाद-विवाद और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

सोलन, 27 मई।

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता का विषय था -‘सोशल मीडिया कैन बी यूज़ड कंस्ट्रक्टिवली ‘।

यह भी पढ़े: जिला सोलन का माँ चंडी देवी मंदिर उभरता शक्ति पीठ…

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने चारों  ऋग्वेद ,यजुर्वेद, सामवेद तथा अथर्व वेद  की तरफ़ से प्रस्तुतियाँ दीं तथा निर्णायक मंडल द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर बहुत समझदारी से दिए ।

वहीं दूसरी तरफ़ कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेज़ी व्याकरण पर आधारित ‘ व्हाट इज़ द गुड वर्ड फॉर’ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें सभी प्रतिभागियों ने पूछे गए प्रश्नों के उत्तर बहुत सूझबूझ से दिए ।

प्रधानाचार्या लखविंदर कौर अरोड़ा ने विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रयासों की बहुत सराहना की तथा उन्हें इस तरह के शैक्षिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए  प्रोत्साहित किया।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं:

वाद-विवाद प्रतियोगिता –

प्रथम   –  ऋग्वेद सदन (दिव्यांशी और नियति )

द्वितीय –  यजुर्वेद सदन (प्रांचल और हार्दिक )

तृतीय  –  अथर्व वेद (आस्था और निवेदिता )

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता – कक्षा छठी से आठवीं

प्रथम  –  यजुर्वेद सदन

द्वितीय – सामवेद सदन

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता – कक्षा तीसरी से पाँचवी

प्रथम  –  यजुर्वेद सदन

द्वितीय – सामवेद सदन

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com    

ganpati ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button