दाड़लाघाट में गाड़ी की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, भराड़ीघाट के समीप हुआ हादसा


सोलन, 04 जून।
सोलन जिला के भराड़ीघाट में एक सेवानिवृत डाक्टर की गाड़ी की टक्कर लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: बद्दी में रिलीज हुई लघु हिंदी फिल्म हक…
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग भराड़ीघाट के समीप पेशे से डॉक्टर व सेवानिवृत्त हेतराम निवासी रौड़ी भराड़ीघाट में अपना निजी क्लीनिक चला रहे थे।
जेआर शर्मा निवासी भराड़ीघाट ने बताया कि रविवार सुबह करीब 12 बजे एक महिला अपने बच्चे की दवाई लेने के लिए आई थी। जब महिला क्लीनिक से बाहर निकली तो उसने देखा कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा है।
यह भी पढ़े: बद्दी के बरोटीवाला स्कूल में राष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाजी के लिए प्रशिक्षित किए छात्र
उसी समय एक ट्रक वहां से आगे दाड़लाघाट की तरफ जा रहा था। हादसे के दौरान आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और 108 की मदद से बुजुर्ग व्यक्ति को अर्की अस्तपाल ले जाया गया,जहां चिकित्सक ने बुजुर्ग व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
मृतक व्यक्ति की पहचान हेतराम सुपुत्र देवीराम निवासी बागा (रौड़ी) के रूप में हुई है। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

