Daily NewsPOLITICAL NEWS

कांग्रेस सरकार ने किया कुप्रबंधन, अब केंद्र सरकार को ठहरा रही दोषी : तोमर

शिमला, 05 जून।

भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व चेयरमैन बलदेव तोमर ने कहा कि भाजपा का मानना है कि केवल अपने कुप्रबंधन का ठीकरा कांग्रेस पार्टी भाजपा पर फोड़ने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़े: LR B.ed शिक्षण संस्थान द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर गांव जावली में स्वच्छता अभियान चलाया गया

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं स्पष्ट रूप से पता था की जिस प्रकार से वह हिमाचल प्रदेश में कार्य कर रहे हैं उसके कारण आने वाले समय में लोन लिमिट पर कट तो लगना ही था और ऐसा नहीं है कट लगने के अनेकों कारण है और यह

कारण प्रदेश की वित्तीय स्थिति को देखकर होते हैं, प्रदेश में चल रहे कुप्रबंधन और वित्तीय संकट को देखकर होते हैं।उन्होंने कहा की हिमाचल सरकार वित्त वर्ष 2023-24 में 11068 करोड़ का कर्ज चुकाएगी यह आई रिपोर्ट्स में स्पष्ट है, इसमें से 5562

पर जिस प्रकार से केंद्र ने हिमाचल को अनेकों प्रोजेक्ट दिए जोकि 90:10 की रेशो में फंड किया जाता हैं उसके बारे में इस सरकार ने कहीं भी जिक्र किया ही नहीं है।

शिवा परियोजना (हिमाचल प्रदेश उपोष्णकटिबंधीय बागवानी, सिंचाई एवं मूल्य संवर्धन परियोजना) इस परियोजना की कुल लागत 1292 करोड़ रुपए होगी, जिसमें एशियन विकास बैंक द्वारा 1030 करोड़ रुपए तथा राज्य सरकार द्वारा 262 करोड़ रू

वहन किए जाएंगे। इस परियोजना से 7 जिलों बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन, सिरमौर तथा ऊना को 28 विकास खंडों में 162 सिंचाई योजनाओं के माध्यम से 400 बागवानी क्लस्टरों के 6000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में कुल 2 चरण में किया

जाएगा। पहले चरण में चिन्हित किए 257 कलेक्टरों के तहत 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों की निजी भूमि पर एक फसल ए क्लस्टर अवधारणा के तहत संतरा, अमरुद, अनार, लीची, प्लम व जापानी फल आदि अन्य उपोषणकटिबंधीय फलों का रोपण

किए जाएगा। शेष 2000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 143 क्लस्टरों जिसका चिन्हीकरण किया जाना शेष है। शिवा परियोजना से 15000 किसान बागबान परिवार प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे।
यह परियोजना केंद्र द्वारा हिमाचल प्रदेश को दी गई है, पर कांग्रेस पार्टी ऐसी योजनाओं का जिक्र तक नहीं करती है।

यह भी पढ़ेसोलन ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को विधानसभा चुनाव के दौरान जनता को दी गई 10 गारंटियों के बारे में चिंतन करना चाहिए है और किस प्रकार से वजह 10 गरंटिया जनता को पूरी करके देंगे उसकी चिंता करनी चाहिए, ना कि केवल मात्र केंद्र सरकार को कोसने का काम करना चाहिए।

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

apex hospital ad
PINK ALMIRA AD3

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button