Daily News

एस.पी बददी को लिखे पत्र में महिला ने लगाई न्याय की गुहार

बददी, 7 जून।
दून विधानसभा की ग्राम पंचायत नंदपुर में की एक महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने बिना कारण से उसको छोड दिया है और उसके परिवार वाले उसे परेशान करते है और अब उसका पति बिना तलाक दिए दूसरी बीवी घर ले आया है जो

यह भी पढ़े:  विदेश भेजने के नाम पर 5 लाख रुपए ठगे…

कि पहले से ही शादीशुदा है। यह मामला बददी के निकट ग्र्राम पंचायत नंदपुर का है। ग्राम पंचायत नंदपुर के रायपुर झकौली गांव की आशिया पुत्री रमजान ने एस.पी बददी को लिखे पत्र में कहा कि उसके पति व उसके परिजनों ने दहेज व अन्य कारणों

से उसको प्रताडित किया और उसको घर गांव झिडा, डाकखाना मंझौली तहसील नालागढ से निकाल दिया। उसके दहेज में दिए गए सामान के अलावा सोने चांदी के जेवर अपने पास रख लिए। आशिया ने बताया कि उसकी शादी 2014 में हुई थी और

मेरे पिता ने यथासंभव दहेज दिया था लेकिन उन्होने तभी से ज्यादा दहेज देने केलिए प्रताडित करना शुरु कर दिया था और बाद में ससुराल वालों ने 40 लाख की मांग कर दी। फिर बाद में मुझे यह कहा कि तुम बांझ औरत हो घर छोडकर चले जाओ और

अक्तूबर 2022 में मारपीट करके घर से बेदखल कर दिया। आशिया ने एसपी को भेजे पत्र में आरोप जडा कि उसके पति ने बतौर पत्नी एक दूसरी औरत को घर में रखा हुआ है और उसके हक हकूक व सामान से वंचित कर दिया है और न ही उसके

यह भी पढ़े: 8 जून को होने वाली मेगा मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

जीवन यापन के लिए कोई खर्चा दे रहा है। पीडीता ने एसपी बददी से गुहार लगाई है कि उसको घर से बाहर निकालने व गहने अपने पास रखने तथा प्रताडित करने के आरोप में पुलिस मुकदमा दर्ज करे और उचित कार्यवाही करे। वहीं पुलिस का कहना है कि यह घरेलू मसला है जिसकी जांच की जाएगी।

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

bhushan jeweller
mocha ad 4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button