Daily News

सोलन ज़िला के पांच स्थानों पर होगा भूस्खलन एवं बाढ़ से आपदा बचाव पूर्वाभ्यास

सोलन, 07 जून।

उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने कहा कि 08 जून, 2023 को ज़िला के विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन एवं बाढ़ से बचाव के लिए होने वाली माॅक ड्रिल की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

यह भी पढ़े: एस.पी बददी को लिखे पत्र में महिला ने लगाई न्याय की गुहार

मनमोहन शर्मा ने कहा कि 08 जून, 2023 को सोलन उपमण्डल के शिवालिक बाईमेटल चम्बाघाट, अर्की उपमण्डल के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कसौली उपमण्डल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धर्मपुर, नालागढ़ उपमण्डल के बीर

प्लासी पीसी मझोली तथा कण्डाघाट उपमण्डल के अश्वनी खड्ड साधुपुल में माॅक ड्रिल का आयोजन प्रातः 09.00 बजे से आरम्भ कर दिया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि शिवालिक बाईमेटल चम्बाघाट सोलन में भूस्खलन एवं आकस्मिक बाढ़, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की में भूस्खलन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धर्मपुर में भूस्खलन एवं आकस्मिक बाढ़, बीर प्लासी पीसी मझोली में

आकस्मिक बाढ़ तथा अश्वनी खड्ड साधुपुल में भी आकस्मिक बाढ़ की आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा पूर्वाभ्यास आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस माॅक एक्सरसाईज का मुख्य उद्देश्य आमजन को भूकम्प, आकस्मिक बाढ़, भूस्खलन, औद्योगिक आपदा के बारे में जागरूक करना है ताकि आपदाओं से जान-माल की हानि न हो सके।

यह भी पढ़े:  विदेश भेजने के नाम पर 5 लाख रुपए ठगे…

उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह 08 जून, 2023 को सोलन के ठोडो मैदान स्थित स्टेजिंग ऐरिया में अपने उपकरणों सहित पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रातः सायरन बजते ही आपदा से बचाव के लिए पूर्वाभ्यास आरम्भ हो जाएगा।

उपायुक्त ने ज़िला वासियों से आग्रह किया कि 08 जून को प्रातः सायरन बजने पर चिंतित न हों। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि पूर्वाभ्यास के समय निश्ंिचत रहें।

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

apex hospital ad
PINK ALMIRA AD3

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button