समूरकलां में 8 वर्षीय बालक की सर्पदंश से मौत….


ऊना, 14 सितम्बर।
जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव समूरकलां में 8 वर्षीय बालक की सर्पदंश होने से मृत्यु हो गई हैं। मृतक बालक की पहचान सीतू पुत्र बाल किशन दास निवासी बिहार के रुप में हुई हैं, जो कि परिवार सहित काफी समय से समूरकलां में रहता था।
यह भी पढ़े: अंब में 4.46 ग्राम चिट्टा के साथ चार युवकों को किया गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम सीतू अपने क्वार्टर में मौजूद था। इसी दौरान सांप ने काट लिया। तबीयत बिगडऩे के बाद परिजनों द्वारा बालक को उपचार के होशियारपुर ले गए।
जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। एसपी ऊना अर्जित सेन का कहना हैं कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

