ऊना के ईसपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत, मामला दर्ज


हरोली/ऊना, 14 सितम्बर।
थाना हरोली के तहत इसपुर में पेश आए सड़क हादसे में 31 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विनित कुमार पुत्र स्वर्गीय केवल कृष्ण निवासी ईसपुर के रूप में हुई है।
यह भी पढ़े: शूलिनी विवि द्वारा सैलफोर्ड विवि यूके के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस ने मां की शिकायत पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की दी शिकायत में कैलाश देवी निवासी ईसपुर ने बताया कि बीती 5 सितंबर को गांव में स्थित लोक मित्र केंद्र में पैसे निकलने के लिए गई थी।
यहां अपने बेट विनित को एक बिहारी व्यक्ति के साथ उसकी मोटरसाइकिल पर जाते हुए देखा, जो ऊना की तरफ जा रहे थे। जब यह वापिस अपने घर आई, तो एक व्यक्ति ने उसे बताया कि इसका बेटा सड़क हादसा में घायल हो गया है।
यह भी पढ़े: समूरकलां में 8 वर्षीय बालक की सर्पदंश से मौत
जिसकी कुछ समय बाद मृत्यु हो गई। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने मां की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

