अर्की पुलिस ने पकड़ी 2 किलो 485 ग्राम अफीम….


अर्की/ सोलन, 15 सितम्बर।
पुलिस थाना अर्की की टीम गश्त व सुराग बुरारी मादक पदार्थ अधिनियम के लिये इलाका में रवाना थी तो समय करीब 5.30 बजे शाम गुप्त सूचना के आधार पर उक्त टीम द्वारा गलोग की तरफ से आ रही आल्टो 800 कार को चैकिंग के लिये रोका
यह भी पढ़े: सिरमौर पुलिस ने तोड़ी नशा माफिया की कमर, सरकार के खाते में पहुँचा करोड़ो का राजस्व
गया। गाडी उपरोक्त के चालक ने पुछने पर अर्की पुलिस टीम को अपना नाम बाबू राम निवासी बिलासपुर बतलाया । इस कार की तलाशी के दौरान सीट कवर में एक कैरी बैग के अन्दर 4 पैकेटस बरामद हुये ।
चैक करने पर इन चारों पैकेटों में अफीम होनी पाई गई। तोलने पर बरामद हुई अफीम का कुल वजन 02 किलो 485 ग्राम पाया गया ।
इस सन्दर्भ में थाना अर्की में अभियोग पंजीकृत करके उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे आज अदालत में पेश किया जाएगा ।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

