आंखों में मिर्च डालकर पति को जिंदा जलाने का प्रयास,शिमला में मामला दर्ज


शिमला, 18 सितम्बर।
प्रदेश की राजधानी शिमला में किस दिन दहला देने वाला मामला सामने आया है एक महिला ने अपने पति की आंखों में मिर्च डालकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया है
यह भी पढ़े: शूलिनी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के उपलक्ष्य में वेबिनार आयोजित
घायल पति को गंभीर अवस्था में आईजीएमसी शिमला लाया गया जहां से उसे पीजीआई के लिए रैफा कर दिया गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया
जानकारी के अनुसार शनिवार को देर रात नेपाली मूल की महिला का पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। महिला ने अपने पति की आंखों में मिर्च डालकर उसे आग के हवाले कर दिया।
आग से घिरे व्यक्ति की चीख-पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह दरवाजा खोला तथा पीड़ित व्यक्ति को बाहर निकाल कर IGMC पहुंचाया। डाॅक्टरों ने पीड़ित को प्राथमिक उपचार देने के बाद PGI रैफर कर दिया है।
छोटा शिमला पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट में पीड़ित नेपाली मूल के व्यक्ति आकाश ने बताया कि शनिवार देर रात को उसकी पत्नी रीना से उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
उसने पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उसकी आंखों में मिर्च डालकर चारपाई से बांधकर उसे आग लगा दी, जिससे वह झुलस गया।
पुलिस टीम सहित एफएसएल की टीम ने भी मौके का मुआयना करते हुए यहां साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल करवा लिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

