अंब से लापता महिला का शव नंगल नहर से बरामद


अंब/ ऊना, 18 सितम्बर।
अंब से लापता महिला की लाश नंगल स्थित नहर में मिला है। मृतका की पहचान शालनी सूद पत्नी राजीव सूद निवासी प्रताप नगर अंब के रूप में हुई है। अंब पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
यह भी पढ़े: जिला रोजगार कार्यालय ऊना में साक्षात्कार 20 सितम्बर को
बता दें कि शालनी सूद 17 सितंबर से अचानक ग़ायब हो गई थी। परिवार वालों ने उन्हें ढूंढा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा है कि मृत महिला डिप्रेशन में चल रही थी।
उसने पंजाब में नंगल स्थित नहर में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। किसी ने नहर में लाश को तैरते देख स्थानीय पुलिस को सुचना दी।
इसके बाद पंजाब पुलिस ने लाश को नहर से बाहर निकाल उसकी पहचान कर अंब पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद हिमाचल पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उस का पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों को सौंप दी है।
यह भी पढ़े: ऊना मुबारकपुर सड़क मार्ग पर कलरूही खड्ड में बना पुल टूटा
एसएचओ गौरव भारद्वाज ने बताया कि लापता महिला की लाश नंगल स्थित नहर में मिलने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया की इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

