Daily NewsPOLITICAL NEWS

विधानसभा में पहले दिन भाजपा व कांग्रेस के बीच तीखी नोकझोंक,भाजपा ने किया वॉकआउट

कविता सिंह, शिमला, 18 सितम्बर।
हिमाचल विधानसभा में पहले दिन भाजपा व कांग्रेस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू में भाजपा के एक-एक सवाल का करारा जवाब दिया जब नौक झोंक अधिक बढ़ गई तो भाजपा ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

यह भी पढ़े: आंखों में मिर्च डालकर पति को जिंदा जलाने का प्रयास,शिमला में मामला दर्ज

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में पहले दिन भाषण देते हुए कहा कि केंद्र सरकार से जो सहायता मिलनी चाहिए थी वह अभी तक नहीं मिली यहां तक कि केंद्रीय लोक निर्माण मंत्री नितिन गडकरी जो वायदा यहां कर गए थे वह सहायता भी अभी तक नहीं पहुंची।

सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि वह जी20 सम्मेलन में राष्ट्रपति के बुलाने पर गए थे ना कि वहां पर डिनर करने उन्होंने अपनी बात पीएम मोदी के समक्ष रखी और हिमाचल प्रदेश के लिए आर्थिक सहायता मांगी।

सीएम ने कहा कि आपदा की घड़ी में एक भी भाजपा विधायक ने 1 महीने का वेतन तक नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यह वक्त राजनीति करने का नहीं है बल्कि आपदा से एकजुट होकर लड़ने का है।

भाजपा के विधायकों को प्रदेश की जनता ने चुनकर भेजा है इसलिए वह सदन में अपनी बात रखें ना कि यहां से वॉकआउट करके बाहर चले जाएं।

अगर केंद्र ने ही सब कुछ करना है तो प्रदेश की सरकार किस लिए हैं : जयराम

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सदन में कहा कि अगर केंद्र ने ही सब कुछ करना है तो आप लोग किसलिए हैं। क्या यह सच नहीं है कि केंद्र ने यह नहीं कहा है कि इससे ज्यादा नहीं देंगे।

यह भी पढ़े: अंब से लापता महिला का शव नंगल नहर से बरामद

उन्होने कहा कि यूपीए-वन और टू ने प्रदेश को क्या दिया। जयराम ठाकुर ने कहा कि पारछू आया तो भी क्या मिला। सबसे ज्यादा मदद मोदी सरकार के वक्त में मिली।

किसी की जिंदगी फंसी तो हेलिकॉप्टर दिए। जयराम बोले कि किसी आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का कानूनी प्रावधान ही नहीं है। मामले को उलझाने की ज़रूरत नहीं है।

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

bhushan ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button