टैक्सी के रूप दौड़ रहे निजी वाहनों पर हो कार्रवाई, टैक्सी आपरेटर यूनियन पहुंची डीसी से मिलने


धर्मशाला, 19 सितम्बर।
जिला कांगड़ा में टैक्सी के रूप में दौड़ रहे निजी वाहनों पर नकेल कसने और 12 के बजाय गाड़ी परमिट 15 वर्ष करने की मांग एक बार फिर से उठी है।
यह भी पढ़े: विधानसभा में पहले दिन भाजपा व कांग्रेस के बीच तीखी नोकझोंक,भाजपा ने किया वॉकआउट
अपना कांगड़ा टैक्सी आपरेटर यूनियन ने अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में आपरेटर्स की मांगों के संदर्भ में डीसी कांगड़ा, एसपी कांगड़ा और आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड को ज्ञापन सौंपा।
इसके अलावा आपरेटर्स ने ज्ञापन के माध्यम से उन्हें पेश आ रही अन्य समस्याओं की ओर भी अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया है। यूनियन का कहना है कि जिला में बहुत सारी गाडिय़ां जो कि प्राइवेट है
उन्हें टैक्सी के रूप में प्रयोग किया जा रहा है जो कि टैक्सी ऑपरेटर के व्यवसाय को प्रभावित कर रही हैं । यही नहीं इससे सरकार को भी टैक्स न देकर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, ऐसे वाहन मालिकों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
यूनियन का कहना है कि उनका इस समय व्यवसाय न के बराबर है एवं पुलिस और आरटीओ द्वारा टैक्सी गाडियों के छोटी-छोटी गलतियों पर चालान किए जा रहे हैं जो न किए जाएं।
इसके अतिरिक्त टैक्सी गाडिय़ों का परमिट 12 वर्ष से बढक़र 15 वर्ष किया जाए, यह मांग आपरेटर्स द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही है। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के टैक्सी आपरेटर मौजूद रहे।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

