सिरमौर जिला में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित


नाहन 19 सितंबर।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल. आर. वर्मा की अध्यक्षता में आज मंगलवार को नाहन में सिरमौर जिला के पांचो विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रो के युक्तिकरण के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़े:शूलिनी विश्वविद्यालय में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन
इस बैठक में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण पर निर्वाचन विभाग तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सिरमौर जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के दृष्टिगत 14 सितम्बर को युक्तिकरण के 43 प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिमला को भेजे
गये थे जिनमें 31 प्रस्ताव नये मतदान केन्द्र खोलने, 3 अनुभाग परिवर्तन तथा 9 मामले भवन परिवर्तन से सम्बन्धित थे।
एल.आर. वर्मा ने कहा कि मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के जो 43 प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन विभाग मुख्यालय शिमला जांच के
लिए भेजे गये थे उन पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पुनः विचार-विमर्श करने के लिए है। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में राजनैतिक दलों के साथ मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के लिए प्राप्त कुल 43 प्रस्तावों पर पुनर्विचार किया गया।
यह भी पढ़े: टैक्सी के रूप दौड़ रहे निजी वाहनों पर हो कार्रवाई, टैक्सी आपरेटर यूनियन पहुंची डीसी से मिलने
तहसीलदार निर्वाचन महेंद्र ठाकुर ने बैठक का संचालन करते हुए मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

