टमाटर के रेट में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 830 रुपए प्रति क्रेट तक पहुंचा रेट
भूपेंद्र ठाकुर, सोलन, 25 जून।
सोलन में इस वर्ष टमाटर के बंपर उत्पादन के साथ किसानों को रेट भी काफी अच्छा मिल रहा है मंगलवार को सोलन सब्जी मंडी में टमाटर 830 रुपए प्रति क्रेट तक बिका है
यह भी पढ़े : पांवटा-शिलाई राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर भूस्खलन, लोहराह मोड पर आया मलबा
जो कि इस सीजन का सबसे अधिक रेट है जबकि इससे पहले टमाटर 820 रुपए प्रति क्रेट तक बिक चुका है रेट में हो रही लगातार बढ़ोतरी से किसान काफी अधिक खुश हैं
उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में टमाटर का रेट और अधिक बढ़ सकता है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सोलन सब्जी मंडी में टमाटर की बोली ₹500 से शुरू हुई
हिम सोने टमाटर की किस्म की अधिकतम बोली ₹830 तक गई है जबकि हाइब्रिड टमाटर भी 700 से 750 रुपए प्रति क्रेडिट तक बिका है
दोनों ही किस्म के टमाटर के दाम में मंगलवार को वृद्धि दर्ज की गई है मंगलवार को सोलन सब्जी मंडी में टमाटर की करीब 10 हजार क्रेट बिकने के लिए पहुंची है ।
मौसम में आए परिवर्तन के साथ टमाटर की खेप भी बढ़ने लगी है। सोलन मंडी में अब तक करीब 5 लाख से अधिक क्रेट बिकने के लिए पहुंच चुकी है
संभावना जताई जा रही है कि इस सीजन में एक करोड़ से अधिक टमाटर की क्रेट मंडी में आ सकती है बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष उत्पादन भी अधिक बताया जा रहा है
बंपर पैदावार के साथ किसानों को टमाटर का अच्छा रेट भी मिलने की उम्मीद है।सोलन सब्जी मंडी के आढ़ती भूपेंद्र कश्यप का कहना है
कि इस वर्ष रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है आने वाले दिनों में टमाटर का रेट और अधिक का बढ़ने की संभावना है
यह भी पढ़े : अर्की में 60 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 29 जून को..
फिलहाल पंजाब और हरियाणा के लाडवा क्षेत्र का टमाटर बाहरी राज्यों मंडी में पहुंच रहा है जिसकी वजह से रेट थोड़ा कम है
जब इन राज्यों में टमाटर का सीजन समाप्त हो जाएगा तो उसके बाद रेट बढ़ सकता है
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com