कालका शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर आंजी में हादसा, 3 वर्ष के बच्चे की मौत
रोहन ठाकुर, सोलन,17 जून।
कालका शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर आंजी के समीप सोमवार को दर्दनांक हादसा हुआ है इस हादसे में करीब तीन वर्षीय बच्चे की मृत्यु हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : निर्जला एकादशी का व्रत 18 जून को, बुधवार को होगा पारण
जानकारी के अनुसार सोमवार को करीब 4:30 बजे तीन वर्षीय शिवा अपनी माता राधा देवी के साथ रबौण से घूमने के लिए आंजी आया था।
इस दौरान बच्चा अचानक से कालका शिमला हाईवे पर चला गया। बच्चा सोलन की तरफ से आ रही पिकअप से टकरा गया। जिसकी वजह से बच्चे के सिर पर गहरी छोटे लगी ।
जब बच्चे को क्षेत्रिय अस्पताल सोलन पहुंचाया गया तो डॉक्टर ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के पिता सोमपाल रबौण में रेहडी लगाकर फास्ट फूड का काम करते हैं ।
तथा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं सोमपाल के पास दो बच्चे हैं जिसमें से एक की सोमवार को मौत हो गई।
एसपी सोलन गौरव सिंह का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा छानबीन जारी है।
अभी तक छानबीन में पता चला है कि बच्चा अचानक से गाड़ी के आगे आ गया जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com