ACCIDENT
ऑल्टो कार 400 मीटर गहरी खाई में गिरी, तीन की मौत
हिमाचल समय, शिमला, 16 अक्टूबर।
हिमाचल प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन की जान चली गई है। हादसा शिमला के चौपाल के अंतर्गत मुंडाह लानी से पुलवाहल जाने वाली सड़क पर मंगलवार देर रात हुआ है।
यह भी पढ़े : शिमला के बाजारों में वेंडिंग जोन पर ब्लू लाइन लगाने का काम शुरू
हादसे में एक ऑल्टो कार 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,
मंगलवार देर रात करीब 1 बजे ये हादसा हुआ है। हादसे का कारण चालक का कार पर से नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com