ACCIDENTDaily News

बस बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत ,नाहन रोड पर गांधीग्राम के समीप हादसा

हिमाचल समय न्यूज़, सोलन, 10 मार्च।
नाहन कुम्हारहट्टी मार्ग पर रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ है इस हादसे में बाइक सवार की मौत हुई है पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू करती है

यह भी पढ़े : अर्की में मिनी सचिवालय तथा दाड़लाघाट में संयुक्त कार्यालय निर्मित करने की घोषणा की
कर्नल सुजान सिंह निवासी चण्डीगढ़ के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ है कि Balinder Partap Singh Cheema व डाक्टर अभिषेक पन्नु इसके दोस्त है

10 मार्च को यह तीनों चण्डीगढ से घुमने के लिए अपनी-2 मोटरसाईकलों पर नाहन रोड़ पर गांधीग्राम से करीब 2 KM आगे साकेत रैस्टोरेंट में आये थे ।

जब यह तीनों अपनी-2 मोटरसाईकलों पर हैलमेट पहन कर आराम से चलते हुए अपनी सही दिशा में NH05 Old रेलवे फाटक सनवारा मोड पर पहुंचे तो इनके पिछे से Golden रंग की Private Bus बहुत तेज रफ्तारी से

आई तथा मोड़ पर इनकी मोटरसाईकलों को over take करने लगी । बस बहुत तेज रफ्तारी में बस चालक ने बस को बिल्कुल बाहर की तरफ बस काटा तथा Balinder Partap Singh Cheema ने अपनी मोटर साईकल

को बचाने के लिए हल्का अपनी Left Side को लिया और Cheema की मोटर साईकल कच्चे रोड़ पर उतर गई और सडक के किनारे बनी लोहे की ,रैलिंग से टकरा गई

और Balinder Singh Cheema मोटर साईकल से उछलकर नीचे ढांक में चला गया जिसका सिर पत्थरों पर लग गया औऱ मोटर साईकल उपर रोड़ पर ही रैलिंग के साथ गिर गई ।

Balinder Partap Singh Cheema की मौका पर ही Death हो गई है। Bus का चालक बस को मौका से भगा कर ले गया । बस बहुत तेजी में होने के कारण यह बस का नम्बर नहीं पढ सके ।

यह भी पढ़े :  देखते ही देखते पत्थर से सांचा तैयार कर देते हैं रामाधौण के रमेश कुमार

यह हादसा Golden colour बस के चालक द्वारा अपनी बस को बहुत तेज रफ्तारी ,गफलत व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है जिस पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत थाना हुआ।

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

satya

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button