बग्गी में बाइक और ट्रक की टक्कर, बैंक कर्मी की मौके दर्दनाक मौत
मंडी, 08 जुलाई ।
मंडी जिला के बग्गी स्थित निजी कॉलेज के समीप बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।
यह भी पढ़े: 10 जुलाई के बाद हिमाचल में फिर सक्रिय होगा मानसून
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह बाइक सवार युवक इंद्रजीत कुमार (32) पुत्र दूनी चंद निवासी घनयाड़ी (गोहर) जो कि पंजाब
नेशनल बैंक सुंदरनगर के पुराना बाजार शाखा में कार्यरत था सोमवार सुबह वह घर से ड्यूटी पर जा रहा था। लेकिन जैसे ही बग्गी से आगे कुछ दूरी पर एक निजी कॉलेज के समीप पहुंचा
तो ट्रक के साथ बाइक की जोरदार टक्कर हो गई और इंद्रजीत ट्रक के पिछले टायर के नीचे जा घुसा जिस कारण उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com