Daily News

मंडी जिला में पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों के लिए उप-चुनाव 29 सितम्बर को

मंडी, 31 अगस्त।

मंडी जिला में पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों के लिए उप-चुनाव 29 सितम्बर को करवाया जायेगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी, ;पंचायतद्ध  एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन ने दी ।

यह भी पढ़े : प्रदेश सरकार और EFS फेसिलिटीज सर्विसिज ग्रुप लिमिटेड के मध्य MOU हस्ताक्षरित

उन्होंने बताया कि बल्ह विकास खंड की ग्राम पंचायत रियूर, बालीचौकी विकास खंड की खलवाहन तथा करसोग की ग्राम पंचायत तुमन में प्रधान पद के लिए, बालीचौकी विकास खंड की ग्राम पंचायत थट्टा,

चौंतड़ा के गोलवां तथा धर्मपुर की ग्राम पंचायत चनौता में उप-प्रधान जबकि बल्ह विकास खंड की ग्राम पंचायत सिध्याणी के वार्ड सदेहड़ा, बालीचौकी की ग्राम पंचायत जाला के वार्ड कासणा,

ग्राम पंचायत टकोली के वार्ड टकोली, चौंतड़ा की ग्राम पंचायत द्रुब्बल के वार्ड बनौण, द्राहल पंचायत के वार्ड हड़ीद्रहल, ग्राम पंचायत खड़ीहार के वार्ड गडि़यारा, बड़यारा पंचायत के वार्ड खलेही,

ग्राम पंचायत मैनभरोला के वार्ड भरोला, विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत घरवासड़ा के वार्ड अनस्वाई, गोपालपुर की  ग्राम पंचायत पटड़ीघाट के वार्ड गुलेला, रोपड़ी पंचायत के वार्ड नौण,

ढलवाण पंचायत के वार्ड नवरोट, सुन्दरनगर की ग्राम पंचायत खलोैड़ के वार्ड खलौड़, सिराज की ग्राम पंचायत खलणी के वार्ड सराची तथा गोहर की ग्राम पंचायत भलहाड़ी के वार्ड भुराटा में वार्ड सदस्य के लिए यह उप-चुनाव

होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन ने बताया कि उप-चुनाव के लिए 11,12 तथा 13 सितम्बर को सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जायेंगे।

16 सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी जबकि 18 सितम्बर को सुबह 10 से सायं 3 बजे तक नाम वापिस लिए जायेंगे।

इसके तुरन्त बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जायेंगे। बताया कि 11 सितम्बर तक मतदान केंद्र की सूची प्रकाशित कर दी जायेगी।

यह भी पढ़े : कर्मचारियों का GPF गिरवी रखकर भी क़र्ज़ ले रही है सरकार : जयराम

यदि आवश्यक हुआ तो 29 सितम्बर को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान करवाया जायेगा। मतदान पूर्ण होने के पश्चात पंचायत मुख्यालय में मतगणना की जायेगी।

उन्होंने बताया कि संबंधित पंचायत क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गयी है।

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

chandel add

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button