बीबीएन के पानी में कैंसर के रसायन, IIT मंडी की टीम ने किया खुलासा
हिमाचल समय न्यूज़ ,सोलन,14 जून।
अगर आप सोलन जिला के बद्दी क्षेत्र में रहते हैं तो सावधान हो जाएं यहां रहने वाले लोगों को पीने के पानी से खतरा हो सकता है
यह भी पढ़े : हिमाचल में 18 को 19 जून को बदलेगा मौसम, तीन दिनों तक हीट वेव की चेतावनी
IIT मंडी की टीम ने शोध के दौरान पाया कि अंडरग्राउंड वाटर में ऐसे केमिकल मौजूद हैं जो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का कारण बन सकते हैं
बढ़ते औद्योगीकरण की वजह से बद्दी नालागढ़ क्षेत्र का पानी दूषित हो रहा है। जानकारी के अनुसार IIT मंडी व IIT जम्मू की टीम द्वारा संयुक्त रूप से सोलन जिला के बीबीएन क्षेत्र से पानी के कुछ सैंपल भरे थे
यह सैंपल नदी नालों व अंडरग्राउंड वाटर के भरे गए थे। शोध के बाद जो तथ्य सामने आए हैं वह आपके होश उड़ा देंगे
बद्दी-बरोटीवाला औद्योगिक क्षेत्र के भूजल में कैंसर पैदा करने वाले प्रदूषक तत्वों की स्थिति बेहद ही चिंताजनक है। जांच में पाया गया है कि इस बीबीएन क्षेत्र के अंडरग्राउंड वाटर में प्रदूषित रसायन हैं
जो कैंसर का कारण बन सकते हैं। माना जा रहा है कि बीबीएन के कारखानों की वजह से जमीन के नीचे के पानी में जहरीले पदार्थ मिल गए हैं।
यह भी पढ़े : भाजपा ने तीनों पूर्व निर्दलीय विधायकों को उतारा चुनाव मैदान में
जो सरकार के बताए गए सुरक्षित मात्रा से कहीं अधिक हैं। ऐसे गंदे पानी को पीने से लोगों को कई बीमारियां हो रही है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com