EXCLUSIVE NEWS

मुख्य आरक्षी जसवीर सैनी के लापता मामले ने पकड़ा तूल, ग्रामीणों ने नाहन में घेरा SP कार्यालय

हिमाचल समय न्यूज़, नाहन,13 जून।
मंगलवार की रात से गायब मुख्य आरक्षी जसवीर सिंह सैनी के मामले को लेकर वीरवार को नाहन में महौल तनावपूर्ण हो गया।

यह भी पढ़े : माता बागेश्वरी की छड़ी यात्रा के साथ आरंभ हुआ मेला

जसवीर सैनी के परिवार व ग्रामीण भारी संख्या में वीरवार को नाहन पहुंचे । इस दौरान डीसी तथा एसपीकार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जसवीर सैनी का पता नहीं लगता है

तो वह बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे जानकारी के अनुसार मुख्य आरक्षी जसवीर सैनी का बीती रात एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें जसवीर सैनी ने अपने आला अधिकारियों पर संगीन आरोप लगाए थे ।

पत्नी अनिता सैनी ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग—-

मीडिया को दिए गए बयान में लापता आरक्षी जसवीर सैनी की पत्नी अनिता सैनी ने कहा कि उनके लापता होने की सूचना परिवारजनों को नहीं दी गई लापता होने से पहले उनकी बात अपने पति से हुई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके ऊपर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है जिसकी वजह से वह काफी अधिक परेशान है। उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है

जसवीर सिंह ने लगाए यह आरोप:
वीडियो में मुख्य आरक्षी ने कई आरोप लगाए हैं, लेकिन अहम बिन्दू ये है कि उस पर मार पिटाई के मामले में आईपीसी (IPC) की धारा-307 को शामिल करने को लेकर कथित दबाव डाला जा रहा था।
मंगलवार सुबह ही लापता हैड कांस्टेबल की पत्नी अनीता सैनी के नेतृत्व में सैंकड़ों प्रदर्शनकारी उपायुक्त कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त के समक्ष मांग उठाई गई थी कि समूचे घटनाक्रम की जांच वरिष्ठ अधिकारियों से करवाई जाए। स्वाभाविक सी बात थी कि एसएसपी से उपर के रैंक का अधिकारी डीआईजी (DIG) ही होता है। लिहाजा, पुलिस मुख्यालय ने सीआईडी (क्राइम) को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है।

यह भी पढ़े : अपने नित्य कार्यों के साथ भगवान के नाम का सुमिरन करते रहें: कथाव्यास
इसी बीच सरकार के गृह विभाग ने भी पुलिस महानिदेशक को मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button