Daily News

चुनावी ड्यूटी में तैनात 151 कर्मचारियों ने नौणी विवि कैंपस में किया मतदान

हिमाचल समय न्यूज़ , सोलन, 24 मई ।
लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने आज नौणी विश्वविद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर मतदान किया। लोकसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण की रिहर्सल थी।

यह भी पढ़े : कांग्रेस ने मंडी का नाम लेकर कंगना के लिए जो भद्दी बातें कही हैं, छोटी काशी का अपमान है

इसी रिहर्सल के दौरान उन कर्मचारियों का आज मतदान करवाया गया जिनका संबंध दूसरे संसदीय क्षेत्र से है यूं कहें की नौकरी तो सोलन विधानसभा क्षेत्र में कर रहे हैं लेकिन उनकी वोट कांगड़ा हमीरपुर या फिर मंडी

संसदीय क्षेत्र में है। इन कर्मचारियों की संख्या करीब 151 थी। लोकसभा चुनाव के लिए उन्होंने विश्वविद्यालय में दूसरे चरण की हुई रिहर्सल में करीब 750 कर्मचारियों ने भाग लिया। 151 कर्मचारियों को छोड़कर बाकी सभी

बाकी सभी कर्मचारियों का वोट शिमला संसदिय क्षेत्र में है। यह सभी कर्मचारी 1 जून को ही इस मतदान केंद्र में वोट करेंगे जहां पर उनकी ड्यूटी होगी। नौनी विश्वविद्यालय कांगड़ा संसदीय के 24 हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 63

व मंडी संसदीय क्षेत्र के 64 कर्मचारियों ने मतदान किया। इसी तरह बड़सर उपचुनाव के लिए 7, सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में

यह भी पढ़े : सोलन पुलिस ने बरामद की लाखों रुपए की तूनी की लकड़ी

उपचुनाव के लिए 3 व कुटलेहड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए एक कर्मचारी ने मतदान किया।
एसडीएम सोलन व निर्वाचन अधिकारी डॉ पूनम बंसल ने जानकारी देते हुए बताया

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com 

satya

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button