POLITICAL NEWS

CM ने श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के लिए 127 करोड़ रुपये की 13 विकास परियोजनाएं समर्पित की

हिमाचल समय, शिमला, 08 फरवरी ।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के लिए 127.09 करोड़ रुपये की लागत की 13 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व

यह भी पढ़े: देश को सिर्फ मोदी की गारंटी पर भरोसा, दिल्ली के दिल में है ‘मोदी ही मोदी’: जयराम

शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने 2.54 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह नमहोल के अतिरिक्त भवन, 3.69 करोड़ रुपये की लागत से डोलरा से बाग मेहला सम्पर्क मार्ग के शेष कार्य की मैटलिंग

और टारिंग, 2.85 करोड़ रुपये से निर्मित गोहरी से सयार सम्पर्क मार्ग, 4.92 करोड़ रुपये से बने गलवा से चलैला सम्पर्क मार्ग, 5.25 करोड़ रुपये की लागत से दियोठ लग घाट जामली सड़क का स्तरोन्नयन,

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नकराना और आसपास के गांव के तहत आंशिक रूप से कवर की गई बस्तियों के लिए 3.01 करोड़ रुपये से तैयार उठाऊ पेयजल परियोजना,

स्वारघाट के लिए 49 लाख रुपये की लागत से निर्मित पशु चिकित्सालय तथा 3 करोड़ रुपये की लागत से श्री नैना देवी जी बस अड्डे में निर्मित आगमन हॉल का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालय जुखाला में 8.96 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बहुउद्देशीय इन्डोर स्टेडियम, 79.25 करोड़ रुपये से

यह भी पढ़े: मंडी जिला में स्वर्ण जयंती आश्रय योजना से घर का सपना हो रहा साकार

नवगांव बैरी सड़क के सुधारीकरण एवं स्तरोन्नयन कार्य, 3.10 करोड़ रुपये से श्री नैना देवी सीवरेज परियोजना के  स्तरोन्नयन, 5.43 करोड़ रुपये की लागत से तहसील सदर के मलोथी समोग में उठाऊ सिंचाई परियोजना के

पूनर्निर्माण तथा 4.60 करोड़ रुपये से श्री नैना देवी जी तहसील के माजरी में बहाव सिंचाई परियोजना के सुधारीकरण कार्यों का शिलान्यास किया।  

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

verma ad


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button