CRIMEDaily News
चचेरे भाई को मारा चाकू, अर्की में हुई वारदात
अर्की/ सोलन, 15 सितम्बर।
सुधांशु शर्मा ने शिकायत दर्ज़ की वह शाम को इंस्टिट्यूट से कंप्यूटर क्लास लगा के जैसे ही पंहुचा तो गोपाल जो उसका चचेरा भाई है अचानक घर के अंदर घुसा आया।
यह भी पढ़े: निजी बस से गिरी महिला, सराहां सिविल अस्पताल में
इसने इसको गले से पकड़ा और इसको कमरे मे ले गया इसके उपर हमला कर दिया। उसने तीन बार चाकु मारा और फिर जब सुधांशु चिकने लगा वह दर के मरे भाग गया।
जिस पर अर्की पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है । आरोपी के पैरेंट्स ने बताया की यह मानसिक तौर पर परेशान है इसने अपने सिर के सारे बाल काट रखे थे और यह इस पर जादू टोने होने की बात कर रहा है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com