Daily News

द्वितीय व्यय जांच में नौ प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टरों की हुई जांच

मंडी, 25 मई।

लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर की दूसरी जांच डीआरडीए हॉल में शनिवार को व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस अधिकारी राकेश झा द्वारा की गई।

यह भी पढ़े : अनुमति मिले, तो 24 घंटे में महिलाओं को डालेंगे 1500 रुपएः सीएम

जांच में कुल 10 प्रत्याशियों में से 9 प्रत्याशियों के अधिकृत एजेंट अपने व्यय विवरण की जांच हेतु उपस्थित हुए। एक निर्दलीय प्रत्याशी राखी गुप्ता का कोई एजेंट व्यय जांच के लिए उपस्थित नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा प्रत्येक उम्मीदवार के खर्चे की कड़ी निगरानी की जा रही है। व्यय निगरानी का मकसद सभी प्रत्याशियों को लेवल प्लेइंग फील्ड उपलब्ध करवाना है।

प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर की तीसरी जांच अब 29 मई को होगी। पहली जांच 21 मई को की गई थी। व्यय पर्यवेक्षक ने इस दौरान प्रत्याशियों के अधिकृत एजेंटों से चुनाव प्रचार के खर्च का पूरा ब्यौरा रोजाना रजिस्टर में

दर्ज करने को कहा है ताकि सहायक व्यय पर्यवेक्षकों एवं अकाउंटिंग टीमों द्वारा बनाए गए शैडो रजिस्टर से इसका मिलान कर खर्च का सही आकलन किया जा सके।

झा ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करते ही उम्मीदवार के खर्चे की गणना शुरू हो जाती है और चुनाव परिणाम घोषित होने तक जारी रहती है।

उन्हांेने बताया कि चुनावी खर्चे का नियमानुसार हिसाब न देने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है और उनके चुनाव लड़ने पर 3 साल तक का प्रतिबंध लग सकता है।

निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित खर्च 95 लाख की सीमा से ज्यादा खर्चा पाए जाने पर चुनाव में विजयी हो जाने के बाद भी सदस्यता रद्द हो सकती है।

यह भी पढ़े :  SJVN ने अपना 37वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए व्यय पर्यवेक्षक ने सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करने में

अपना सहयोग दें। व्यय जांच में एडीसी मंडी रोहित राठौर, सहायक व्यय पर्यवेक्षक और चुनाव प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com 

apex hospital ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button