09 अगस्त को मंडी के बीड़ फीडर व रंधाड़ा क्षेत्र में बिजली रहेगी बंद
मंडी, 07 अगस्त ।
09 अगस्त को बीड़ फीडर में पुरानी बिजली की तारों के बदलने और नये बिजली के पोल लगाने का कार्य किया जायेगा।
यह भी पढ़े : विक्रमादित्य सिंह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से भेंट की
यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल साईगलू हुकम चंद ने देते हुए बताया कि कार्य के दृष्टिगत 9 अगस्त को सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक गांव तरनोह, भलेड़, खपरेहड़ा, घेरू, नेरन,
थाम्बा, रोपड़ी तथा साथ लगते क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के सहयोग की अपील की है।
विद्युत अनुभाग रंधाड़ा के तहत आने वाले क्षेत्र में उच्चतम विद्युत आवेग की तारों के आस-पास लगे पड़ों की छंटाई और जरूरी मरम्मत का कार्य किया जायेगा।
यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर 2 मंडी सुनील शर्मा ने देते हुए बताया कि मरम्मत के दृष्टिगत 09 अगस्त को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक गजनोहा, लोहारड़ी, नटनेड़, रंधाडा,
यह भी पढ़े : आउटसोर्स कर्मियों लंबित के वेतन का जल्दी भुगतान करे सरकार: जयराम
रत्तीपुल, गड्डल, घेरा, बनायेट, तांदीगलू, सिरम, चेहर, बठाहन, रखेर, कोठीगैहरी, पैड़ी, अलाथू, जनेड़ तथा साथ लगते क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जायेगा। उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के सहयोग की अपील की है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com