Daily News
जिला मंडी के बीर फीडर में 03 सितम्बर को बिजली रहेगी बंद
मंडी, 02 सितम्बर ।
03 सितम्बर को बीर फीडर में पुरानी बिजली की तारों को बदलने और नये बिजली के पोल लगाने का कार्य किया जायेगा।
यह भी पढ़े : मंडी जिला में ड्राइविंग टेस्ट 07 व 27 सितम्बर को…
यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल साईगलू हुकम चंद ने देते हुए बताया कि कार्य के दृष्टिगत 3 सितम्बर को सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक बीर, लॉग, कथयारी, बरयारा,
धार, कठयाना, सदोह, नलहोग, तरनोह, भलेड़, खपरेहड़ा, घेरू, नेरन, थाम्बा, रोपड़ी तथा साथ लगते क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के सहयोग की अपील की है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com