सोलन जिला के बाघा में पकड़ा फर्जी सीबीआई ऑफिसर, जांच में जुटी पुलिस
हिमाचल समय न्यूज, अर्की/सोलन, 18 जुलाई।
सोलन जिला के बाघा क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी सीबीआई अफसर को पड़ा है यह फर्जी अफसर गाड़ियों की जांच चेकिंग कर रहा था तथा उक्त फर्जी अफसर की गाड़ी पर लाल बत्ती भी लगी थी
यह भी पढ़े: बल्क ड्रग पार्क के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहायता का किया आग्रह
पुलिस द्वारा जब इस व्यक्ति से छानबीन की गई तो पता चला कि है फर्जी तरीके से वाहनों की जांच कर रहा है पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहित कुमार तह० अर्की जिला सोलन हि०प्र० ने पुलिस थाना बागा में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 14-07-2024 को जब यह अपनी कार में तेल डालने के लिये खारसी जा रहा था
तो शालूघाट में मन्दिर गेट के पास एक कार न० HP-24 C-4309 खड़ी थी जिस पर लालबती लगी हुई थी उक्त कार के साथ दो व्यक्ति खड़े थे जो आने जाने वाली गाडियो को चैक कर रहे थे
तथा अपने आप को सी०बी०आई० के अधिकारी बता रहे थे । यह इन दोनों के नाम नहीं जानता है । जिस पर पुलिस थाना बागा में अभियोग अधीन धारा 204, 3 (5) भारतीय न्याय सहिता के अन्तर्गत दर्ज किया गया।
उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना बागा की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त मामले में तीन आरोपियो मनोज कुमार जिला बिलासपुर गाड़ी का मालिक,
आरोपी विनोद कुमार जिला बिलासपुर हि०प्र० 29 वर्ष व आरोपी नरेश कुमार जिला बिलासपुर को गिरफतार किया गया तथा घटना में सलिप्त गाड़ी न० HP-24 C-4309 को मय फलैशर लाइट को कब्जा पुलिस में लिया गया
। आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई. जिन्होंने पूछताछ के दौरान बतलाया कि दिनाक 14-07-2024 को ये तीनो शालूघाट मन्दिर में माथा टेकने के लिये आये थे
जहां पर इन तीनो ने सीबीआई अधिकारी बनकर गाडियों को चैकिंग करने व अपना रुतबा बनाने के लिए प्लान बनाया । इनमे से नरेश कुमार उर्फ भूरा लाल को गाड़ी में बतौर डी०एस०पी० सी०बी०आई० बनकर बैठ गया तथा
मनोज कुमार व विनोद कुमार आने जाने वाली गाडियों को चैकिंग करने के लिये रोकने लगे परन्तु उसी समय वहां पर काफी लोग ईक्टठा हो गये तो यह तीनो वहां से भाग गये । अ
भी तक की जाच व आरोपी से पूछताछ करने पर यही पाया गया है कि इन तीनों ने गाड़ी पर लगी फलैशर लाईट को दिनाक 12-07-2024 को फिलिप कार्ट से ऑनलाईन मंगवाई थी
यह भी पढ़े: केवल सिंह पठानिया ने सम्भाला उप-मुख्य सचेतक का पदभार
जो यह तीनों गाड़ी में फलैशर लाईट लगाकर मन्दिर में माथा टेकने के लिये शालूघाट पहुंचे जहा पर इन तीनों ने सी०बी०आई० अधिकारी बनकर अपना रूतबा बनाने के लिये गाडियों की चैकिंग करने का प्लान बनाया परन्तु
मौका पर लोग इकटठा होने के उपरान्त ये तीनों मौका से फरार हो गये । अभी तक की जाँच से इनके द्वारा पैसे उगाही की कोई बात सामने न आई है । फिर भी मामले में जाँच प्राथमिकता के आधार पर जारी है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com