SPORTS

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग में सोलन जिला के पांच खिलाड़ियों ने जीते पदक

हिमाचल समय, सोलन, 04 दिसंबर।

भारतीय ग्रेपलिंग संघ द्वारा यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के तत्वाधान में आयोजित जूनियर ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में सोलन जिला के पांच खिलाड़ियों ने भाग लिया था ।

यह भी पढ़े: विज्ञान संग्रहालय शोघी में खगोल विज्ञान कार्यशाला का आयोजन

इन खिलाड़ियों ने गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम देश भर में रोशन किया है यह यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग प्रतियोगिता बीते दिनों जम्मू कश्मीर में आयोजित की गई थी।

17वी राष्ट्रीय जूनियर ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में देश भर के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमे सोलन जिला के 5 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस दौरान दो तरह की प्रतियोगिताओं आयोजित की गई । जिसे nogi और gi कहां जाता है। सोलन की रहने वाली पलक ने 60 किलोग्राम भार श्रेणी में 2 गोल्ड

और भूपेश 39 किलोग्राम श्रेणी में 2गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार गीतिका 52 किलो भार की श्रेणी में एक सिल्वर

और मीत ठाकुर ने 38 किलोग्राम की श्रेणी में 2 सिल्वर व नितिन ठाकुर 42 किलोग्राम की श्रेणी में 2 कांस्य प्राप्त किए हैं।

मीत ठाकुर हिमाचल की अंडर 9 पहली पहलवान बनी जिसने हिमाचल के लिए पदक प्राप्त किया ये सभी खिलाड़ी जगजीत नगर एकेडमी में प्रैक्टिस करते हैं

यह भी पढ़े: रोटरी रॉयल सोलन क्षय रोग उन्मूलन के राष्ट्रीय मिशन में नि-क्षय मित्र के रूप में शामिल हुआ

पलक और भूपेश का चयन एशिया के लिए हुआ है मनदीप अंतर्राष्ट्रीय पहलवान जगजीत नगर एकेडमी के कोच ने यह जानकारी दी है।

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

bharat mata 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button