ACCIDENT

चलती कार पर गिरी हाई वोल्टेज तार, लगी आग

हिमाचल समय, सोलन, 12 जनवरी।

सोलन जिला के जावली में चलती कार पर बिजली की हाई वोल्टेज तार गिर गई देखते ही देखते पूरी कर जलकर राख हो गई गनीमत यह रही कि कार में सवार व्यक्ति ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़े: सैन्य अभियान में पैर खोने से लेकर पैरा खेलों में रजत पदक तक का अजय का सफर

इस हादसे के बाद बिजली विभाग के कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठने लगे। हालांकि इस समय यह हादसा हुआ उसे दौरान काफी तेज आंधी व तूफान चला हुआ था

सोलन। जिले के जाबली में देर रात बारिश और अंधड़ के बीच चलती कार में विद्युत की हाई-वॉल्टेज तार गिर गई। इससे कार ने अचानक आग पकड़ ली।

करंट से जूझते हुए कार सवार ने किसी तरह कार से बाहर निकला। वहीं, कार में अचानक आग लग गई। आग लगने की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी।

लेकिन तब तक कार अधिकतर आग की चपेट में आ गई। कार में आग लगने से मोबाइल व अन्य दस्तावेज जलकर राख हो गए।

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

pink add

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button