Daily News

समिट इंडिया ट्र्स्ट में हिमाचल के KL जुनेजा क्षेत्रीय समन्वयक नियुक्त

हिमाचल समय, सोलन, 10 नवम्बर।
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला की उपतहसील नारग के तहत आने वाले छोटे से गांव अजगा के सीनियर इंजीनियर केएल जुनेजा को समिट इंडिया ट्रस्ट हिमाचल चैप्टर का क्षेत्रीय समन्वय नियुक्त किया है।

यह भी पढ़े : प्रदेश में 128 युवा ले रहे हैं ड्रोन तकनीक का ज्ञान…

समिट इंडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम जाजू ने उनकी नियुक्ति की है। केएल जुनेजा को हिमाचल के विविध क्षेत्रों की गहरी समझ है और इससे क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने और राज्य के भीतर समिट इंडिया की पहुंच बढ़ाने पर

केंद्रित होगी। इंजीनियर केएल जुनेजा दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) से अधीक्षण अभियंता के पद से 31 मार्च 2022 को सेवानिवृत हुए हैं।

नारग स्कूल से की है मैट्रिक
कुंदन लाल जुनेजा अजगा गांव के रहने वाले हैं और सीनियर सेकंडरी स्कूल नारग से प्रारंभिक शिक्षा ली। जुनेजा ने वर्ष 1977 में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की।

पढ़ाई में कितने होनहार थे, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, उन्हें मानव संसाधन विास मंत्रालय ने नेशनल स्कॉलर घोषित किया।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी होते ही 18 वर्ष की आयु में यूपीएसई क्लीयर करके वह दिल्ली विकास प्राधिकरण में 13 फरवरी 1981 को ज्वाइन किया और करीब 42 साल की सेवा की।

ये समिट इंडिया ट्र्स्ट ….
समिट इंडिया ट्र्स्ट शिक्षा, उद्योग, इंजीनियर और मीडिया में प्रमुख हस्तियों की नियुक्ति करके अपनी अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व परिषद को बढ़ाया है,

जिससे वैश्विक शिक्षा और कौशल विकास पर भारत के प्रभाव को आगे बढ़ाने की इसकी प्रतिबद्धता को बल मिला है। ये नई नियुक्तियां समिट इंडिया के दृष्टिकोण को वैश्विक मानकों के साथ रेखांकित करने

यह भी पढ़े : नौणी में बागवानी कॉलेज बना युवा महोत्सव चैंपियन…

और इसके प्रभाव का विस्तार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। समिट इंडिया ने 2025 के लिए कई महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय पहलों की योजना बनाई है,

जिसमें नई दिल्ली में एक शिक्षा शिखर सम्मेलन भी शामिल है, जिसमें लगभग 24-25 देशों के प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है।

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

verma ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button